खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला पदाधिकारी आनन्द शर्मा ने बुधवार को (सरकारी छुट्टी के दिन) नगर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम श्री शर्मा ने नगर भवन परिसर एवं हॉल सहित नगर भवन के पूरे क्षेत्र का अवलोकन किया।
जिला पदधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि अभी नगर भवन का पहली बार सामान्य निरीक्षण किया गया है। नगर भवन का आगे सौंदर्यीकरण व रख-रखाव के संबंध में आगे स्थानीय लोग व अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में आगे बी.एन. झा कॉलोनी में जल जमाव आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर आयुक्त को जल जमाव की समस्या को निदान करने से संबंधित आदेश भी दिए।
डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, एसडीओ चंदन कुमार झा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।