खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
जिले के महिला थाना में रविवार रात अचानक एसपी अमित रंजन की छापेमारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान महिला थाना की ओडी ड्यूटी पर तैनात एएसआई रंजू कुमारी की अनुपस्थिति पाई गई, जिसे एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से विभागीय पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, थाने की प्रभारी श्वेता स्वराज भी एसपी के निरीक्षण के समय बिना वर्दी के ही सामने आ गईं। बताया जाता है कि एसपी के अचानक आने की सूचना पर वे इतनी जल्दबाज़ी में थीं कि वर्दी पहनना भी भूल गईं। एसपी अमित रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनसे तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि थानाध्यक्ष द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
एसपी अमित रंजन की इस सख्ती को लेकर विभागीय अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।