- 5 जून से 20 जून तक आवेदन का समय
- ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन मांगा गया
- कोटिवार आरक्षण के साथ होगा चयन
- अंधराठाढ़ी प्रखण्ड में 20, झंझारपुर प्रखण्ड में 15, लखनौर प्रखण्ड में 8 और मधेपुर प्रखण्ड में 9 पद रिक्त
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के सभी चार प्रखंड में 52 नए जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की नियुक्ति होगी। अनुमंडल प्रशासन कोटी वार और प्रखण्ड वार रिक्ति की सूची प्रखंड प्रकाशित की है। 5 जून से आवेदन लिया जा रहा है। 20 जून तक अंतिम तिथि है। आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सिस्टम से लिया जा रहा है। अनुमंडल के अंधराठाढ़ी प्रखंड में सबसे अधिक 20 डीलर की रिक्तियां हैं। उसके बाद झंझारपुर प्रखंड में 15, मधेपुर प्रखंड में 9 और सबसे कम रिक्तियां लखनौर प्रखंड में 8 बताई गई है। झंझारपुर प्रखंड के 15 रिक्ति में तीन रिक्ति नगर परिषद में भी है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता बनने के लिए मैट्रिक पास की योग्यता और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक बताया गया है।
कहां किस प्रखंड में कितनी है रिक्तियां :
अंधराठाढ़ी प्रखंड के देवहार, शिवा और गनौली पंचायत में तीन-तीन जन वितरण प्रणाली की रिक्तियां है। इसके अलावा गंगद्वार पंचायत, मरुकिया, रखवारी, अंधराठाढ़ी उत्तर अंधराठाढ़ी दक्षिण, मदना, जलसैन, हरड़ी, हरना, कर्णपुर, और ननौर पंचायत में एक-एक रिक्ति है।
झंझारपुर प्रखंड के संत नगर और रैयाम पश्चिमी पंचायत में दो-दो रिक्तियां हैं। जबकि काको पंचायत, कोठिया, नरुआर, बलनी मेहथ, महिनाथपुर, सुखेत, चनौरागंज, संग्राम, नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 तथा बेलाराही के वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 12 में एक-एक पद की रिक्ति है।
मधेपुर प्रखंड के भेजा पंचायत में दो वरिक्ति के अलावा मधेपुर पश्चिम, परवलपुर, बकुआ, द्वालख महापतिया और भखरायन में एक-एक डीलर का पद रिक्त है।
लखनौर प्रखंड के बेहट उत्तरी, गंगापुर, लखनौर पश्चिम, लौफा, दीप पश्चिम, कछुवी, कछुआ और मैवी पंचायत में एक-एक पद रिक्त है।
इस बाबत एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि सभी जगह पर नियमसंगत, पारदर्शीपूर्ण और निष्पक्ष चयन होगा।