खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित सलहेस गहबर स्थान के प्रांगण में संत शिरोमणि कबीर का 628वां जयंती समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलन, भजन, प्रवचन के साथ लगभग तीन हजार लोगो का महाभंडारा का आयोजन किया गया। समारोह के अवसर पर आत्म ज्ञानी संतो ने अपने अमृत वाणी-बचनों से श्रद्धालुओं को जीवन जीने की कला से आत्मबोध कराया। कबीर के आदर्शो के द्वारा ही समाज को एकीकृत किया जा सकता है। जीवन में सम्मान के लिए मानव को नैतिक कार्य अपनाना चाहिए। संत जनो ने कबीर के उपदेशो को अपनाने की अपील की। वही सिमरी के सुधि जनो का विश्वास है कि कबीर के बिचार से ही प्रखंड के सभी तरह के सामाजिक एवं प्रशासनिक बुड़ाइयो का अंत होगा।
कबीर के दिए गए उपदेशो पर चट्टी बाबा, स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव, संत बिंदेश्वर दास सहित कई प्रबुद्ध जनों ने विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किए। वही हिसार बोरहर कुटी के संत बिन्देश्वर दास ने कबीर के उपदेशों का भजन कीर्तन के माध्यम से सैकड़ो लोगो को प्रेरणा दी। संतो की सेवा में आयोजन कमिटी के अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमार कमलू, कोषाध्यक्ष पवन मिश्र, सचिव संत रामु साह के अलावे रामचंद्र चौपाल, छितन दास, फेकन दास, महेंद्र दास, पलटू दास, राजू चौपाल, जगेस्वर साह, रामबिलास पासवान, मनोज पासवान, भवेश यादव सहित कई लोग काफी तत्पर दिखे।