खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल द्वारा बिहार सरकार को जिले के सिसवार में नए पुलिस थाना स्थापना कि मांग की। सांसद ने बिहार के मुख़्यमंत्री को एक अनुरोध पत्र लिखते हुए इस क्षेत्रीय समस्या से अबगत करते हुए कहा है कि क्षेत्र में बिभिन्न तरह के लूटपाट, चोरी डकैती, जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न, लड़की भगाना, शराब, पशु आदि व बन्दुक की तस्करी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रीं में नेपाल इंडिया ने आयत तरह के आपराधिक मामले में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है, जो बेहद चिंता का विषय है।
उन्होंने कई विवरण संग्लन कर मुख्यमंत्री के अबलोकन में डालते हुए संज्ञान ले कर आवश्यक निर्देश देने हेतु अनुरोध किया है।
गौरतलब हो की नौ पंचायतों से घिरा हुआ सिसवार गॉव व् क्षेत्रीय आबादी लगभग लाखों से भी अधिक है और इस क्षेत्र में छोटी मोटी घटनाएं आम बात है। ग्रामीण व प्रवासी युवाओं द्वारा एक युवा शक्ति संगठन बना कर क्षत्रिय समस्याओं को उजागर कर काफी सफलता भी पायी है।
जिसमे युवा शक्ति संगठन द्वारा कुछ महीने पहले भी एक अभियान के तहत युवा शक्ति संगठन द्वारा कुछ महीने पहले भी एक अभियान के तहत सिसवार थाना के लिए पूर्णजोर मांग की गयी थी और यह समय-समय पर आपराधिक घटनाएं घटित होते ही जोर पकड़ लेती है। अब क्षेत्रीय संसाद द्वारा इसकी पहल होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण युवाओं में ख़ुशी का माहौल बन गया। क्षेत्रीय गण्यमान व युवा शक्ति के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद को धन्यवाद दिया और सामूहिक रूप से मांग करते हुए कहा की इस थाना का स्थापना व निर्माण अविलम्ब हो जाना चाहिए।