खबर दस्तक
मधुबनी :
समाजिक न्याय के मसीहा लालू प्रसाद यादव का 78वें जन्मदिन के अवसर पर राजद कार्यकर्त्ताओं के वृक्षारोपण किया और केक काटकर उनके दीर्घायु होने का कामना किया।
मौके पर वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वर्तमान भारत में इकलौता स्पष्ट राजनीति का पुरोधा है। देश के अंदर अनेक क्षेत्रीय दल उभर कर सामने आया और अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता किया। लालू प्रसाद यादव जेल चले गये, लेकिन समझौता नहीं किया। जिसके साथ खड़ा हुआ, अपने सिद्धांतों और अकाट्य वचन के साथ खड़ा रहा। धर्मनिरपेक्षता की चोला पहनकर कई क्षत्रपों ने वोट लेकर छल किया, लेकिन लालू प्रसाद हमेशा अडिग रहे। ग़रीब गुरुवा का बात तो हर राजनेता करता था और करता है, लेकिन सामाजिक अंतर्विरोधों के बावजूद यदि किसी ने जमीन पर ऐसे दबे-कुचले लोगों को हक दिलाया, तो वह इकलौता लालू प्रसाद यादव ही है। कमियां तो हर किसी के राजनीति में निकाला जा सकता है, लेकिन जमीनी राजनीति हर किसी के बस की बात नहीं।
इस अवसर पर राजद मधुबनी जिला उपाध्यक्ष रामकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, युवा राजद जिलाध्यक्ष इंद्र भूषण यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चौधरी, पंडौल प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, अरुण कुमार यादव, संतोष कुमार, अशोक कुमार यादव इत्यादि लोग शामिल हुए।