खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरोस्थान दलित टोला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद 78वां जन्मदिवस के मौके पर प्रो. विष्णुदेव राम जिला मीडिया प्रभारी राजद कुंदन कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण साह सहित वरिष्ठ राजद कार्यकर्ताओ ने केक काट मनाया गया।
इस अवसर प्रो. विष्णुदेव राम ने कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समाजिक न्याय के मसीहा दलित, महादलितों, शोषित, वँचितों की अवाज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद 78वे दिवस पर बुद्धवार को दलित बस्ती में केक काट लोगो का मुँह मीठा किए। उन्होंने कहा 2025 में “तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार” भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर गाँव-गाँव जाकर लोगो से मुहाँ-मुही उनके 17 महीने के कार्यकाल में जो विकास हुआ, उसे जन-जन तक पहुंचना है।
इस अवसर पर राजद जिला मिडिया कुंदन यादव ने कहा देश के युवाओं को बिहार में रोजगार देने का प्लान कर रही है। युवाओं को रोजगार-नौकरी के जगह बिहार की डबल इंजिन वाली एनडीए की सरकार तलवार बाँट रहे है।
आम जनता महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है। 2025 में नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सरकार बनी, तो युवाओं रोजगार, माता एवं बहनो को माई बहिन मान योजना तहत हर महिलाओं को 2500 देंगे, साथ ही उन्होंने कहा तेजस्वी यादव कहते की दवाई, कमाई, सिचाई बाली सरकार 2025 में बनेगी, तो लोगो को रोजगार और नौकरी मिलेगी और बिहार से पलायन दूर होगा।
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राजद कुंदन कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण साह, धर्मेंद्र यादव, अभय कुमार, सुनील कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष युवा राजद नवीन कुमार साह, प्रधान महासचिव राजनगर मो.कासिम, महेश पासवान जगदम्बा देवी, रीता देवी सहित राजद वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं दलित बस्ती दर्जनों पुरुष, महिला, युवा उपस्थित रहे।