खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिला के लोक अभियोजक पद पर मंगलवार को अमरेंद्र नारायण झा ने योगदान कर कार्यभार संभाला। वहीं दरभंगा जिला के सरकारी अधिवक्ता (जीपी) पद पर मिहिर कुमार झा ने योगदान पश्चात कार्य प्रारंभ किया। जिला बार एसोसिएशन दरभंगा के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र समेत वकीलों ने दोनों नव नियुक्त जीपी और पीपी को पाग चादर और पुष्प गुच्छ प्रदान कर इमानदारी पूर्वक नव दायित्व निर्वहन करने की आशा ब्यक्त किया है। वहीं हाऊसिंग कॉलनी विद्यापति नगर रामनाथ झा, रामबाबू चौधरी, अरविंद ठाकुर, राकेश सिंह, अनिल कुमार झा समेत दर्जनों लोग योगदान के साक्षी बने। दोनों पदों पर एक साथ एक ही दिन योगदान कर काम प्रारंभ करने वाले जीपी और पीपी को कतिपय सेवा संगठनों और व्यक्तियों ने शुभकामनायें दी है।