खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
भीषण गर्मी एवं तपिश से उत्पन्न पेयजल संकट के मामले को गंभीरता से लेते हुए बंद पड़े जल नल योजना को अविलंब चालू करने के उद्देश्य से दरभंगा जिला के बेनीपुर विधानसभा के विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस दौरान कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर, बिरौल एवं बहेड़ी प्रखंड के सभी पंचायतो में सरकार द्वारा विगत वर्षों में लगाए गए वार्ड वार जल नल योजना की क्रमश: समीक्षा की गई।
इस दौरान विभागीय अभियंताओं के मुताबिक बेनीपुर प्रखंड में कुल 234, बहेड़ी में 93 एवं बिरौल प्रखंड में बेनीपुर विधानसभा अंतर्गत 65 जल नल योजना सभी वार्डों में सरकार द्वारा लगाए जाने की बात कही गई। जिसमें विभागीय अभियंताओं की बात को यदि सच मान जाए, तो 16 जलनल योजनाएं बंद बताई गई, लेकिन क्षेत्र भ्रमण एवं कार्यकतार्ओं से मिली फीडबैक के अनुसार कुल 393 जलनल योजनाओं में अधिकांश जलनल योजना से जलापूर्ति ठप्प होने की बात सामने आई। जिसमें छोटे-मोटे तकनीकी खराबी से लेकर अंडरग्राउंड पाइप लीकेज एवं जल मीनार से लेकर बोरिंग तक में खराबी तक की बात बताई गई, जिसके कारण इस भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप में विधानसभा क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को जलापूर्ति बाधित होने या अनियमित आपूर्ति होने की बात विधायक द्वारा प्राथमिकता से उठाई गई, लेकिन विभाग द्वारा 16 बंद पड़े नलकूप के अलावे कई अन्य योजनाओं में छोटी-मोटी तकनीकी खराबी की बात विभाग द्वारा स्वीकार करते हुए अधीक्षण अभियंता ने 20 तकनिशियनों की टीम 11 जून से बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत मेंअवस्थित जल नल योजना से जलापूर्ति सुनिश्चित करते हुए स्थानीय वार्ड सदस्य एवं मुखिया के उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से प्रत्येक जल नल योजना का भौतिक सत्यापन करते हुए 24 घंटा के अंदर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर बेनीपुर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, अधीक्षण अभियंता मनोज मनोहर, कार्यपालक अभियंता आदित्य शंकर, सहायक अभियंता राकेश कुमार रंजन, सहायक अभियंता धर्मपाल बैठा, कनीय अभियंता राजेश कुमार पासवान सहित विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

