खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी
दलित, गरीब, मजदूर, किसान के सवाल पर निर्णायक संघर्ष की शुरुआत मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में भाकपा-माले के द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान का आज दूसरा दिन मेघवन पंचायत से शुरू हुआ। यह अभियान 15 जून तक चलेगा, जिसका उद्देश्य है दलित, गरीब, मजदूर, किसान को संगठित कर उनके बुनियादी अधिकारों की रक्षा करना, तथा संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई को तेज करना। साथ ही अभियान में नारा लगाया गया है“दलित गरीब, मजदूर- किसान जगाओ, रोजी-रोटी और वास- आवास का अधिकार बचाओ”और अभियान में शामिल भाकपा-माले के युवा नेता मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित प्रखंड सचिव, बेनीपट्टी, शांति सहनी प्रखंड सचिव, कलुआही, अजित कुमार ठाकुर, फकीर पासवान, अठावनी देवी ने भाग लिया है।
साथ ही कार्यकर्ताओं की टीम ने दर्जनों गांवों के दलित, गरीब टोलों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि गांवों के गरीब, मजदूर और किसान अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और नौजवानों में सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी और अविश्वास देखने को मिला है। जनता के बीच यह भावना प्रबल है कि मौजूदा सरकार ने उनके सपनों और अधिकारों से छल किया है। अभियान का रात्रि विश्राम अंधरी दलित टोला में किया जाएगा, जहां कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को नजदीक से जाना है।