- नौ चोरी के मोटरसाईकिल के साथ तीन चोर गिरफ्तार
- चोरी की मोटरसाइकिल से करते थे शराब तस्करी
- चोरी किए गए मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री नेपाल में भी करता था गिरोह
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मंगलवार को मधुबनी पुलिस ने एक अंतरजिला स्तरीय मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर से 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दर्ज कांड के अवलोकन के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति सी०सी०टी०भी० फुटेज में कैद हुए। जगह-जगह छापेमारी के क्रम में फुटेज में आये संदिग्ध चोर जैसा हुलीया के दो लड़कों को बाजार मेें घुमते हुए देखा गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर काफी कड़ाई से जब पूछ-ताछ किया, तो पकड़ाये लड़कों ने बताया गया कि अपने कई साथी के साथ मिलकर पूर्व से ही संगठित गिरोह के रूप में मधुबनी जिला अन्तर्गत जयनगर थाना, नगर थाना, बासोपट्टी थाना एवं अन्य कई थाना क्षेत्र सहित अगल-बगल के दो चार जिले से मोटरसाईकिल चोरी करते हैं और चोरी की गाड़ी को शराब का कारोबार में भी इस्तेमाल करते है एवं गाड़ी को नेपाल में ले जाकर बेच देते है।
मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि दिनांक 6 जून 25 को भागलपुर जिले के थाना रसूलपुर, ग्राम-एकदारी कलेश्वर पोखर, निवासी-प्रशांत कुमार,पे० शिवनन्द पासवान द्वारा जयनगर एम बाजार मौल के सामने से स्पलेंडर मोटरसाईकिल चोरी होने के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर जयनगर थाना कांड सं०-190/25, दिनांक-08.06.25, धारा-303(2) बी०एन०एस० तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।
अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आस-पास में लगे सी०सी०टी०भी०फुटेज का अवलोकन किया गया तो अवलोकन से दो संदिग्ध व्यक्ति सी०सी०टी०भी० फुटेज में कैद हुए। पहचान के लिए जगह-जगह छापेमारी एवं गुप्तचर तैनात किया गया। इसी क्रम में फुटेज में आये संदिग्ध चोर जैसा हुलीया के दो लड़का को बाजार मेें घुमते हुए देखा गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछ-ताछ किया, तो दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपना-अपना नाम क्रमशः 1).पुरूषोत्तम कुमार यादव पे० विष्णुदेव यादव सा० खैरामठ (ग) वार्ड नं०-11 थाना जयनगर एवं 2).विकास कुमार यादव उर्फ निरहुआ पे० मदन यादव सा० महुआ एकडारा थाना खजौली दोनों जिला मधुबनी बताए।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछने पर उन्होंने बताया कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानपट्टी के राजा कुमार यादव पिता उमेश यादव चोरी का मोटरसाईकिल बेच दिये हैं और पूर्व में भी उसको बहुत सारा चोरी कर गाड़ी बेचे है तथा कुछ गाड़ी लसकरिया खोईर आम बगीचा में छुपा कर रखे है। इसी चोरी के गाड़ी से ये लोग शराब का कारोबार करते है तथा चोरी के गाड़ी का खरीद-बिक्री भी करते है। पकड़ाये दोनों लड़के के निशानदेही पर बासोपट्टी थाना अन्तर्गत राजा कुमार यादव के घर से जयनगर थाना कांड सं०-190/25 में चोरी गई मोटरसाईकिल सहित अन्य दो चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया, साथ ही राजा यादव को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाये तीनों के निशानदेही पर ग्राम लसकरिया खोईर बगीचा थाना जयनगर से छः मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। पकड़ाये तीनों से पूछताछ में बताया गया कि अपने कई साथी के साथ मिलकर संगठित गिरोह के रूप में मधुबनी जिला अन्तर्गत जयनगर थाना, नगर थाना, बासोपट्टी थाना एवं अन्य कई थाना क्षेत्र सहित अगल-बगल के दो चार जिले से मोटरसाईकिल चोरी करते हैं और चोरी की गाड़ी को शराब का कारोबार में भी इस्तेमाल करते है एवं गाड़ी को नेपाल में ले जाकर बेच देते है। पकड़ाये चोर के द्वारा जयनगर थाना क्षेत्र में चार मोटरसाईकिल तथा नगर थाना मधुबनी से 10-12 मोटरसाईकिल चोरी करने की बात स्वीकार की गई है। इसको पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए जेल भेजने की प्रकिया की जा रही है, साथ ही इनके द्वारा अर्जित संपत्ति के नीलाम करने की भी प्रक्रिया की जा रही है।
अब तक के अनुसंधान से जयनगर थाना कांड सं०-104/25, 162/25 एवं 190/25 तथा नगर थाना मधुबनी कांड सं०-236/25 के कांडों का सफल उद्भेदन कर कांड में चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। गैंग के अन्य फरार सदस्य के विरूद्व छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता निम्न है। 1). पुरूषोत्तम कुमार यादव पे० विष्णुदेव यादव सा० खैरामठ (ग) वार्ड नं०-11 थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी। 2). विकास कुमार यादव उर्फ निरहुआ पे० मदन यादव सा० महुआ एकडारा थाना-खजौली, जिला-मधुबनी। 3). राजा कुमार यादव पे० उमेश यादव सा० मानापट्टी वार्ड नं०-12, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी।
गिरफ्तार लड़कों का अपराधिक इतिहासः 1. पुरूषोत्तम कुमार यादव- 1 जयनगर थाना कांड सं0-261/22, दिनांक-07.08.22, धारा-414 भा०द०वि० एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम। 2. विकास कुमार यादव-1 खजौली थाना कांड सं0-143/23, दिनांक-24.07.23, धारा-272/273/414 भा०द०वि० एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम। 3. राजा कुमार यादव-1 बासोपट्टी थाना कांड सं०-69/23, दिनांक-27.03.23, धारा-272/273/34 भा०द०वि० एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम।
तीनों लड़कों से हुई बरामदगी:
- हीरो स्पलेन्डर BR02AL2514
- हीरो स्पलेन्डर BR09W7184
- हीरो स्पलेन्डर BR32AA7455
- पैशन प्रो० BR32AE2736
- हीरो स्पलेन्डर BR32H2871
- हीरो ग्लैमर BR05Q2879
- टी०भी०एस० अपाची BR32R9548
- पैशन प्रो० चेचिस नं० MBLHA10ER9GE09966
- पैैशन प्रो चेचिस नं० MBLHA10EWAGC41384

