खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र के बरहेता में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें से एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, वहीं घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने लूटपाट की आशंका जताई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है। सीतामढ़ी में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में सीतामढ़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जिसका शव बोरे में बंद मिला था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।