- दबाव बनाने वाले स्थान पर विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर भूतही बलान नदी के पूर्वी पश्चिम तटबंधों का निरीक्षण किया गया। एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाले भुतही बलान नदी के दोनों तटबंधों का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करते हुए अभियंताओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। तटबंध निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि तटबंध को सबसे अधिक दबाव बनाने वाले स्थान में हनुमान नगर, महथौर और खुटौना प्रखंड क्षेत्र में जहां पिछले साल नदी के तेज धारा में बिजली का पोल कटने वाले थे, इन तीनों जगहों पर विशेष निगरानी रखने का दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। साथ ही बोरा स्टॉक के लिए बोरा में बालू भरकर रखने को कहा गया है और दोनों तटबंधों के बीच जितना भी रैनकट है, उन सभी जगहों को मरम्मती करने का निर्देश दिया गया।
तटबंध निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ में जल संसाधन विभाग के एसडीओ, सीओ खुटौना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।