खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर
मधुबनी जिले के झंझारपुर में सघन छापामारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर पुलिस ने कमला नदी बांध तटबंध की एक झाड़ी में अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की। पुलिस को धंधेबाज की तलाश है। पुलिस को सूचना थी कि कमला बांध पर शराब उतारने वाला है अथवा ले जाया जाने वाला है। पुलिस जब वहाँ पहुंची तो कोई नहीं था। काफी खोजबीन करने पर झाड़ी में 47 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जो लीटर में 13.337 लीटर हो रही थी। 180 एमएल की 30 बोतल तथा 375 एमएल की 17 बोतल शराब को जब्त किया गया। अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व अन्य पुलिस टीम सूचना पर छापेमारी के लिए हुई थी।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है और लगातार इस दिशा में काम जारी है।

