खबर दस्तक
मधुबनी
लगातार बढ़ रहे गरमी को देखते हुए बिजली सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बिजली विभाग ने शहर में काम करने वाले बिजली मिस्त्री का फीडर के अनुसार मोबाइल नंबर जारी किया है।
विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि शहर में जितने फीडर में मिस्त्री काम करता है, उसका मोबाइल नंबर उपभोक्ता को मिल जाए, ताकि कही पर अगर बिजली की समस्या हो, तो उपभोक्ता मिस्त्री से संपर्क कर लाइन को सही करवा सके।
किस फीडर में कौन मिस्त्री करता काम :
विभाग से जारी मिस्त्री के नंबर इस प्रकार है। ओल्ड फीडर में तीन मिस्त्री बिजली के मेंटेनेंस के लिए दिया गया है। सद्दाम मोबाइल नंबर 6204583655,इरशाद 6235341061,प्रमोद 7870579841,
कोशी फीडर में काम करने वाले मिस्त्री जहांगीर, 8877218601,अजय कुमार,9128688797, हजरत 6202423569,
न्यू फीडर में बसीर 9905261538,राम सागर 8340620990,
मंगरौनी फीडर में रंजन कुमार 7654178330,गोविंद 9199561085,
इमरजेंसी फीडर में कादिर 9905095822,
हवाई अड्डा फीडर में कादिर 9905095822,फारुख 6203872076.
क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी :
सहायक अभियंता श्री कुमार ने कहा कि टाऊन के सभी फीडर में सुपर विजन के लिए भी कर्मी को लगाया गया है, अगर किसी फीडर के उपभोक्ता का मोबाइल मिस्त्री नहीं उठता है, तो उपभोक्ता टाऊन के सुपर विजन के लिए अनिल कुमार 6205403862 या शंकर कुमार 6202619418 मोबाइल नंबर पर सूचना देकर अपनी समस्या लिखा सकता है।