खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला कांग्रेस कार्यालय ललित भवन में कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश में 12 जून को जिला मुख्यालय के डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर स्मारक के पास बेरोजगारी के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि अब समय आ गया है कि अति पिछड़ा, दलित, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यक सभी एकजुट होकर डबल इंजन सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करें और समाज में जागरूकता लाएं। श्री मंडल ने बिहार सरकार द्वारा गठित अति पिछड़ा, दलित, और महिला आयोग पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि इस आयोग के गठन में अति पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग, और महिला वर्ग को ठगा गया है और उनकी वास्तविक भागीदारी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। आयोग में बड़े-बड़े नेताओं के चहेते और रिश्तेदारों को पदों पर बैठाया गया है, जो अति पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग, महिला वर्ग के हितों का प्रतिनिधित्व नहीं करते। जिला कांग्रेस कमेटी बिहार सरकार के इस रवैये का पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि अति पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग और महिला वर्ग के वास्तविक प्रतिनिधियों को आयोग में शामिल किया जाए। हम इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के बावजूद पलायन अपने चरम पर है। नौजवान रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और निराशा पर चिंता जताते हुए कहा कि नीतीश सरकार छात्रों और नौजवानों पर लाठियां बरसाने का काम कर रही है।
वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव कृष्णकांत झा गुड्डू ने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लाठी-गोली की सरकार और अपराधियों के साथ गठजोड़ ने बिहार को जंगलराज की संज्ञा दिला दी है। रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी पर लाठी बरसाना सरकार का मुख्य उद्देश्य बन गया है।
इस बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार राय, इम्तियाज नूरानी, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, रशीद फाकरी, टेक नाथ पाठक, आनंद कुमार झा, विवेकानंद झा, उपेंद्र यादव, कौशल किशोर पप्पू, नलिनी रंजन झा, प्रशांत राज, आलोक कुमार झा सहित कई लोग शामिल थे।