खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के बाबूबरही विधायक मीना कुमारी ने मंगलवार को बिहार बोर्ड के टॉपर रहे सुमन कुमार पूर्वे को सिधपा गांव स्थित उसके घर पर पहुंचकर सम्मानित किया। उसे वर्ष 2024 में बिहार स्तर पर तीसरा स्थान मिला था। विधायक ने छात्र को पाग व दोपटा देते हुए सम्मानजनक राशि बंद लिफाफे में भेंट की। उन्होंने छात्र के पिता मनोज पूर्वे व माता को भी सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। कहा कि सामान्य परिवार के इस होनहार छात्र से अन्य छात्रों को सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, हरिओम सिंह,वीरेन्द्र कामत, रामवृक्ष सिंह, राधेप्रसाद सिंह, दुखी पासवान, विजय राम समेत दर्जनों लोग थे।