- शहर में सड़क जाम से हांफने को मजबूर रहे लोग
- जाम से निजात की कोई व्यवस्था नहीं
- ट्रैफिक पुलिस की कमी का रोना रोते अधिकारी
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर में इस भीषण गर्मी में जाम से लोग हलकान रहे। शहर में हालात ये है कि कोई भी मुख्य मार्ग जाम से अछूता नहीं है। खास कर जब कॉलेज में को परीक्षा का समय हो, तो जाम होना तय है। जाम से निजात का कोई प्लानिंग ही नहीं है। कुछ चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है, लेकिन इस गर्मी में वो भी किसी छांव के सहारे बैठे दिखाई देंगे। शहर के शंकर चौक, बाटा चौक, गंगा सागर चौक हो या फिर सभी कॉलेजों के आस पास जाम से लोगों को पड़ेशान होना तय है। जाम का मुख्य कारण है कि शहर में अतिक्रमण, बेतरतीब वाहन का लगाना। लोग जैसे-तैसे अपनी गाड़ी सड़क किनारे लगा देते हैं। महिला कॉलेज रोड में तो मंगलवार को आलम यह था कि घंटों गाड़ी जाम में फंसा रहा। जाम के कारण लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा था।
क्या कहते हैं ट्रैफिक अधिकारी :
जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी सुजित कुमार का कहना है कि मेरे पास ट्रैफिक जवान की कमी है। जवान के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जा चुका है। जब जवानों की व्यवस्था होगी, तो जाम से निजात की कोशिश होगी।