खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय के कटैया रोड स्थित विवाह भवन परिसर में मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के जदयू के सभी 14 प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्षों व मूल संगठन के अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक सह जदयू जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह ने की, वहीं संचालन बेनीपट्टी प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासु ने किया।
इस दौरान जदयू के प्रदेश सचिव सह जिला संगठन प्रभारी डॉ. रामप्रवेश पासवान ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल के चारों प्रखंडों के जदयू के मूल संगठन, 14 प्रकोष्ठों और अनुमंडल क्षेत्र के रहनेवाले जिला व राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के बाद अनुमंडल के बेनीपट्टी, मधवापुर, बिस्फी व हरलाखी प्रखंड में अलग-अलग चार समूह बनाकर बैठक आयोजित करने के लिये तिथि, स्थान व समय का निर्धारण किया जायेगा। सभी प्रकोष्ठों, मूल पार्टी के प्रखंड कार्यकारिणी, पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को शामिल कर 15 से 20 जून के भीतर इस कार्यक्रम को पूरा कर लिया जायेगा, जिसमें जदयू के प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किये जा रहे विकास कार्यों को जारी रखने के लिये उनके हाथों को एक बार फिर से मजबूत करने का उद्देश्य समाहित है। उन्होंने कहा कि आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तिकरण के लिये बूथ जीतो-चुनाव जीतो का अभियान चलाया जायेगा। पिछले बीस वर्षों के विकास कार्यों का उल्लेख कर आमजनों को अवगत कराया जायेगा, साथ ही आनेवाला पंचवर्षीय बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिये अत्यंय आवश्यक और महत्वपूर्ण साबित होगा।
सभी क्षेत्रों में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें आवागमन, कनेक्टिविटी, रेलवे कनेक्टिविटी, हवाई सेवा, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य शामिल है। बिहार में आधा दर्जन से अधिक एयर कनेक्टिविटी जोरों पर है, जिसमें पटना, गया व दरभंगा में हवाई सेवा शुरू हो चुकी है, वहीं मधुबनी, पूर्णिया व सहरसा सहित एक दर्जन हवाई सर्विस पाइपलाइन में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्देश्य बिहार को सभी क्षेत्रों में सुसज्जित बनाया जाना है, ताकि बिहार में बिहार से बाहर के निवेशक निवेश करने के लिये आकर्षित हो और बिहार में उधोग धंधे फल-फुल सके, जिससे बेरोजगारी को कम किया जा सके।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार को इस कदर बदनाम कर रखा गया था कि अब यहां बदलाव नहीं होगा, लेकिन वर्ष 2005 में बिहार में सकारात्मक और गुणात्मक परिवर्तन हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि बिहार की आमजनता का जनादेश पुनः मिलेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के सहयोग से एनडीए के नेतृत्व में 2025 फिर से नीतीश और 2025-225 सीट का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी सफलता के लिये सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम को जदयू के जिला अध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमरनाथ झा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महानारायण राय, विधानसभा प्रभारी मुरारी मोहन झा, जदयू हायाघाट के विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार झा मुन्ना, विश्वजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रामनरेश चौपाल, धर्मेंद्र साह, प्रेमशंकर राय, रौशन झा, अशोक कामत, विक्रमशिला देवी, सीमा मंडल, बचनु मंडल, डॉ. संजीव कुमार झा, मो. जावेद अनवर, संतोष साह, श्याम सुंदर विश्वकर्मा व रामहित यादव समेत अन्य ने भी संबोधित किया।
वहीं आगंतुक पार्टी नेताओं का मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार संजीव कुमार झा मुन्ना ने सम्मानित करते हुए लक्ष्य को पूरा करने की अपील सभी लोगों से की।

