खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
राकेश यादव
मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क पुल पुलिया का जाल बिछाने का दावा पेश कर रहे हैं, तो वहीं दुसरी तरफ क्षेत्र में जर्जर सड़क, पुल, पुलिया से लोग परेशान हैं। लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों के द्वारा कहा जा रहा हैं की नेता जनप्रतिनिधियों को चुनाव के समय में केवल वोट से मतलब हैं। चुनाव के समय लम्बा-लम्बा वादा कर जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता के परेशानियों से जनप्रतिनिधियों को मतलब नहीं हैं।
बताते चले की प्रखंड क्षेत्र के पतौना थाना के नवनिर्मित भवन से नाहस खंगरैठा सहित दर्जनों गांव को जाने वाली सड़क एवं पुल पुलिया जर्जर बना हैं, जिससे लोग जान जोखिम में डाल कर आने जाने पर मजबूर हैं, इससे लोगो में काफी आक्रोश हैं।