9 जुलाई को आम हड़ताल को सफलता के लिए जोरदार तैयारी : दयानंद झा
हम देश के मेहनतकश अवाम के लिए संघर्ष करते रहेंगे : पेंशनर्स एसोसिएशन
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक मोहम्मद इदरीश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला सचिव दयानंद झा ने कहा कि दिनांक 9 जुलाई 2025 को संगठन केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग के विरोध में प्रदर्शन करेगा और आम हड़ताल को सफल किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर हो रही है, इसमें केंद्र सरकार पेंशनरों के विरुद्ध निर्णय ले रही है। पेंशनर्श को सरकार हकमारी कर रही है। हम देश के मेहनतकश अवाम के लिए संघर्ष करते रहेंगे। डबल इंजन की सरकार लोगों को ठगा है।
पेंशनर्स एसोसिएशन सभी तरह की सुविधा अपने हक लिए लड़कर लेगी। वहीं, मो इदरीश ने कहा कि 1976 तक की भविष्य निधि प्राथमिक शिक्षकों का बकाया है। राज्य स्तर पर संगठन सरकार से वार्ता कर रहा है, जिन शिक्षकों का एमएसीपी का लाभ नहीं मिला है। हम सरकार से अपनी हक संघर्ष के बल पर लेके रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मधुबनी से वार्ता चल रही है।
इस बैठक में मंत्री दयानंद झा, राम प्रिय पांडे, विक्रम यादव, श्याम नारायण सिंह, राम प्रसाद साह, देवानंद झा, सुबे लाल मोची उपस्थित थे।