ख़बर दस्तक
मधुबनी / लखनौर:
थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई पुलिस छापेमारी में एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उमाधर यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पूर्व से ही कांड संख्या 128/24 के तहत मामला दर्ज था और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।