ख़बर दस्तक
मधुबनी/ खुटौना :
ललमनियां थाना पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। दी गई जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्ती पर निकले पुलिस बल को भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के झांझपट्टी गांव के पास भारतीय क्षेत्र में नेपाल से लगने वाली सड़क पर नेपाल की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को माथे पर गठरी लिए आते देख उसे रूकने का इशारा किया लेकिन दूर से ही पुलिस को देखकर वे अपनी गठरी को वहीं छोड़कर नेपाल की ओर भागने लगा लेकिन पुलिस की तत्परता से वे पकड़ लिए गए। गठरी की तलाशी ली गई जिसमें से नौ लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही तस्कर को थाना पर लाकर पूछताछ शुरू किया जिसमें वे अपना नाम मोहम्मद मुख्तार जो थाना क्षेत्र के भेलहा गांव का रहने वाला बताया है जिन्हें शराबबंदी कानून अधिनियम के संगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।