खबर दस्तक
मधुबनी / अंधराठाढ़ी :
अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढा़ने वाले शिक्षक के द्वारा आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने अंधराठाढ़ी थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल मुख्य आरोपी शिक्षक राजा फरार है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल उसके पिता मो० भोला को गिरफ्तार किया है।
- क्या है मामला? घटना 4 जून का बताया जा रहा है। पुलिस को दिए अपने आवेदन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी प्रत्येक दिन की भांति सुबह ट्यूशन पढ़ने गई थी। ट्यूशन के बाद आरोपी शिक्षक, राजा ने सभी बच्चों का छुट्टी कर दिया, जबकि इस बच्ची को रोक लिया। बहन के साथ पढ़ने गया उनका बेटा जब अकेले घर पहुंचा तो उन्होंने पूछा की दीदी कहां है। बेटे ने कहा कि मास्टर साहब उसको हाथ पकड़ कर के अपने घर ले गये। इस बात पर शंका हुआ जब उसके घर गया तो देखा कि मो० राजा उसकी बेटी के साथ ग़लत काम कर रहा है।
- शोर मचाने पर बची जान
बेटी को बचाने के लिए उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी का पिता मोहम्मद भोला उसकी माँ सविया खातून और भाई मोहम्मद आजाद ने गालीगलौज करते हुए उनको पीटना शुरू कर दिया। इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव करने पर नाबालिग लड़की और उनकी जान बच सकी।
- क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षक के पिता मोहम्मद भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फरार चल रहे मोहम्मद राजा के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा की अपने बच्चों को किसी शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजने से पहले अच्छी तरह जाँच परख लें।