खबर दस्तक
मधुबनी / बिस्फी :
कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बिस्फी लोकल कमिटी के द्वारा स्वागत समिति का बैठक किया गया, स्वागत समिति की बैठक की अध्यक्षता बिन्दु यादव ने की। जबकि स्वागत समिति के बैठक में बतौर सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
बैठक में 15 से 16 जुन को सीपीएम के जिला स्तरीय कार्यशाला की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि यह सीपीएम का बिस्फी के सदभावना हाल में आयोजित पाठशाला ऐतिहासिक होगी। दो दिवसीय पाठशाला में सीपीएम के केंद्रीय कमिटी के सदस्य, प्रसिद्ध शिक्षा विद्वान सह प्रशिक्षक बादल सरोज और सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी पाठशाला में शामिल होंगे।
बताते चलें कि कार्यक्रम में सीपीएम के दो सौ से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मनोज यादव ने कहा कि आज की भारत की राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से मार्क्सवादी शिक्षाविद् मार्क्सवादी ने गुढ़ बताएंगे। साथ ही स्वागत समिति के सभी सदस्य ने कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत झोंक रखी है। इस बैठक में ललित कुशवाहा, महेश सहनी, लालू प्रसाद, अरुण कुमार, रनवीर कुमार, सीताराम यादव, केवल मुखिया, सोगारथ मुखिया, कृष्ण मोहन शर्मा, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, मीरा देवी, बुधनी देवी, पिंकी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।