खबर दस्तक
मधुबनी / जयनगर :
सोमवार को दिव्यांग बच्चो के बीच खिलौना का वितरण बीआरसी सभागार परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव के हाथों किया गया। जिसमें जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के बीच खिलौने का वितरण किया गया। इससे पूर्व लगाए गए कैम्प में बच्चों का जांच एवं सम्बंधित इलाज हुआ था। उन्हीं बच्चो के बीच पठन-पाठन एवं खिलौना का वितरण किया गया। जिसमें कुल 09 मानसिक बच्चों एवं 06 पर्व दृष्टि वाले बच्चो के बीच वितरण किया गया। और शेष बच्चो के बीच कल दुल्लीपट्टी स्थित कस्तूरबा मध्य विद्यालय में वितरण किया जाएगा ।मौके पर बैधनाथ कुमार, निक्की राज, लाडली कुमारी, दीपाली कुमारी, सन्तोष पासवान, रणजीत महासेठ, प्रियंका कुमारी प्रेम कुमार, सोनी कुमारी, परवीन कुमार सहित दिव्यांग प्रकोष्ठ के राम आशीष एवं चन्द्र नारायण मौजूद रहे।

