खबर दस्तक
शिवहर :
जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शनिवार रात बेखौफ अपराधियों ने नल जल ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक ऋषिकेश कुमार (26), जो कि माधोपुर निवासी किसान अरविंद सिंह का पुत्र था। नल जल का ठेका कर रहा था। बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे, उसके एक साथी शिवम कुमार ने उसे घर से बुलाकर बांध पर ले गया। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग की और फरार हो गए। गोली लगने से ऋषिकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता और पूरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है कि अपराधियों ने नजदीक से सीने और चेहरे पर तीन गोलियां मारी हैं।

