खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
जिले के नानपुर प्रखंड स्थित ततगौड़ा गांव में एक मासूम नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की दर्दनाक घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल व्याप्त है। स्थानीय थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
इस हृदय विदारक घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर आज एक सात सदस्यीय जांच दल ततगौड़ा गांव पहुंचा।
जांच दल में माननीय विधायक मो. इरसाइल मंसूरी (संयोजक), पूर्व सांसद श्री अर्जुन राय, माननीय विधायक श्री मुकेश यादव, माननीय विधान पार्षद मो. कारी सोहैब, महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीतु जयसवाल, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष श्री सुनील कुशवाहा और सीतामढ़ी के जिला प्रधान महासचिव श्री जलालुद्दीन खान शामिल थे। जांच दल ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दरिंदगी का शिकार हुई नाबालिग बच्ची के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीतु जयसवाल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय जनता दल इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।” इस दौरान पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई। माननीय विधायक मो. इरसाइल मंसूरी के नेतृत्व में राजद जांच टीम ने घटना स्थल का भी दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
श्रीमती रीतु जयसवाल ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा व सहायता प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर व्याप्त तनाव और आक्रोश को देखते हुए, पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।