- बगैर दुल्हन के लौटी बारात
खबर दस्तक
कैमूर :
विवाह समारोह में सिंदूर डालने के दौरान लड़का का हाथ हाथ कांप गया। जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। यह घटना कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र की बताई जाती है।
भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी पप्पू विंद की बेटी से शादी के लिये रोहतास जिले के चेनारी थानांतर्गत बुझाड़ी गांव से शिवबचन विंद के बेटे हीरा विंद की बारात आयी थी। देर रात तक वैवाहिक आयोजन के सभी रस्में करीब-करीब पूरी हो चुकी थी। अब बस सिंदूरदान होना बाकी था। जब सिंदूरदान का मौका आया तो मंडप में बैठी दुल्हन के मांग में दूल्हे को सिंदूर भरने को कहा गया। लेकिन दुल्हन के मांग में सिंदूर डालने के लिये दूल्हे का हाथ ऊपर नही उठ पाया। इससे मंडप में बैठे लोग अचरज में पड़ गये। हुआ कि घबराहट में ऐसा हो सकता है। लेकिन दुबारा और जब तीसरी बार भी जब सिंदुर डालने के लिये दूल्हे का हाथ ऊपर नही उठा तो, दुल्हन मंडप से उठ गयी और शादी से मना कर दी। इसके बाद दुल्हन और उसके घरवाले दूल्हे को रोगी और मंदबुद्धि बता शादी से इंकार कर दिया और दूल्हे के पिता को बारात वापस ले जाने को कह दिया। ऐसे में घटना के बाद बगैर दुल्हन के ही बारात वापस लौट गयी।