- 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
खबर दस्तक
जमशेदपुरः
जन्मदिन मनाने गए तीन दोस्तों की मस्ती उस समय मातम में बदल गई जब बड़ौदा घाट पर नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यह दर्दनाक हादसा शनिवार की शाम को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक जमशेदपुर के आरवीएस इंजीनियरिंग कालेज के छात्र हैं।
- जन्मदिन मनाने के लिए जुटे थे दोस्त
जानकारी के अनुसार, बागबेड़ा निवासी पार्थ कुमार का जन्मदिन मनाने के लिए उसके दो दोस्त शुभम कुमार और शशांक घाट पर एकत्र हुए थे। तीनों ने पहले नदी किनारे के पास के इलाके में पार्टी मनाई, फिर नहाने के लिए बड़ौदा घाट में उतर गए। नहाने के दौरान अचानक तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
- स्थानीय युवक ने एक को बाहर निकाला
घटना के समय आसपास मौजूद एक स्थानीय युवक ने हालात को भांपते हुए तत्काल एक्शन लिया और किसी तरह पार्थ कुमार को बाहर निकालने में कामयाब रहा। हालांकि, शुभम और शशांक की जान नहीं बचाई जा सकी। घंटों बाद दोनों युवकों का शव निकाला जा सका।
- हादसे की सूचना मिलने पर क्या हुआ?
हादसे की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार घटनास्थल पर पहुंचीं और पुलिस और प्रशासन को तत्काल जानकारी दी। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जो शनिवार रात भर चला और रविवार सुबह दोनों युवकों के शव बरामद किए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा
- क्या कहां बागबेड़ा थाना प्रभारी ने
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।