खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के देवधा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवधा लदनिया एसएच-227 मुख्य पर उसराही मिश्री लाल चौक के पास से 396 नेपाली देशी शराब, 36 लीटर वियर, तीन मोटर साईकिल पर शराब लेकर जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना देवधा थानाध्यक्ष को मिली। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआइ गणेश कुमार ने मोटर साईकिल पर लदे शराब को जब्त कर ली। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर मोटर साईकिल छोड़कर भाग निकला।
इस बाबत देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने कहा कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है। तस्कर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।