खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘ए’ कम्पनी, सीमा चौकी फूलहर के सतर्क जवानों ने शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया।
दिनांक 07 जून, 2025 को लगभग 07:49 बजे प्रातः ‘ए’ कम्पनी, सीमा चौकी फूलहर के गश्ती दल द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या-288/13 से लगभग 800 मीटर भारतीय सीमा में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत लाई जा रही अवैध नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।
जब्त की गई शराब का विवरण निम्नानुसार है :
1). देसी नेपाली शराब (ब्रांड-दिलवाले, 300 एमएल प्रति बोतल) की कुल 455 बोतलें, मात्रा लगभग 133.5 लीटर।
इस कारवाई में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। खबर लिखे जाने तक जब्त की गई शराब को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत हरलाखी थाना को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि 48वीं वाहिनी के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतते हुए राष्ट्र की सुरक्षा और तस्करी पर नियंत्रण हेतु पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार की कारवाइयाँ जवानों की सजगता और प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

