- 300 बोतल नेपाली शराब और एक इलेक्ट्रिक ऑटो जब्त
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘एफ’ कम्पनी, सीमा चौकी मधवापुर के सतर्क जवानों ने दिन के समय पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया।
दिनांक 07 जून, 2025 को लगभग 12:05 बजे दिन में सीमा स्तम्भ संख्या-296 एवं 296/1 के बीच, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 400 मीटर भारतीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक महिंद्रा ट्रियो प्लस इलेक्ट्रिक ऑटो (बीआर-07पीडी-3199) में लदी नेपाली शराब को जब्त किया गया।
इस कारवाई में नेपाली देशी शराब सोफी, विभिन्न ब्रांड के 300 एमएल प्रति बोतल की कुल 300 बोतलें जब्त की गई।
वहीं, एक महिंद्रा ट्रियो प्लस इलेक्ट्रिक ऑटो बीआर-07पीडी-3199 ई-रिक्शा भी जब्त की गई।
कारवाई के दौरान ऑटो चालक ने दूर से पेट्रोलिंग पार्टी को देख लिया और खुला मैदान होने के कारण उसे मौके से भागने का पर्याप्त समय मिल गया। अतः किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
खबर लिखे जाने तक जब्त सामग्री को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत थाना मधवापुर को सुपुर्द किया गया है।
इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने जवानों की सतर्कता और सजगता की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण सजगता और समर्पण के साथ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यरत हैं। यह कारवाई उनकी सतर्क निगरानी का परिणाम है।

