खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की बी कम्पनी, सीमा चौकी पिपरौन के सतर्क जवानों ने दिनांक 08 जून 2025 को लगभग 14:25बजे भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह कारवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-284/34 से लगभग 300 मीटर भारतीय सीमा के अंदर, एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान की गई। बरामद सामग्री को नेपाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
जब्त की गई सामग्री का विवरण निम्नलिखित है :
1). ओनेरेक्स कफ सिरप (100 मि.ली. प्रति बोतल) की 10 बोतलें (कुल 1 लीटर)
2). बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (150 सीसी)
3). रेडमी मोबाइल फोन (नेपाल सिम के साथ)
4). वन प्लस मोबाइल फोन (नेपाल सिम के साथ)
गिरफ्तार तस्करों की पहचान निम्नलिखित है :
1). नाम-दीपेंद्र झा, पिता का नाम-सुधाकान्त झा,उम्र-44 वर्ष,निवासी-सकरी, थाना-मोहतरी, जिला-मोहतरी, राज्य-मधेश प्रदेश, नेपाल
2). नाम-नवीन कुमार चौधरी,पिता का नाम-स्व. महीकान्त चौधरी,उम्र-46वर्ष,
निवासी-धनुषा,थाना-जनकपुर,जिला-धनुषा,राज्य-मधेश प्रदेश, नेपाल है।
खबर प्रेषण तक जब्त की गई सामग्री और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कानूनी कारवाई हेतु थाना हरलाखी को सुपुर्द किया जा रहा है।
विदित हो कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर गश्त और सतर्कता से तस्करी जैसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।