खबर दस्तक
मधुबनी
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के अकसपुरा वार्ड नंबर एक के निवासी कुंवर कांत झा ने बिजली के 11 हजार लाइन के तार गिरने से घर जलने को लेकर बिजली विभाग को आवेदन दिया है। श्री झा ने कहा कि घर के ऊपर से 11 हजार लाइन तार को हटाने को लेकर कई बार बिजली विभाग को सूचना दिया गया, लेकिन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दी, जिसके कारण पिछले दिन अचानक 11 हजार लाइन का तार टूट कर घर पर गिरा, जिसके कारण घर में रखे पटवन के लिए सेक्शन पाइप, होंडा मशीन सहित कई और समान जलकर राख हो गया। उन्होंने बिजली विभाग से दो लाख रुपए हर्जाना का मांग किया है।