- यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के वार्ड नंबर-27 नवटोल गुमटी के समीप नए बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलने वाली है। जिला परिषद फंड से हो रहे निर्माण कार्य में परिसर में फेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। यात्री शेड का निर्माण, आधुनिक शौचालय का निर्माण होगा, साथ ही बाउंड्रीबाल का भी निर्माण किया जाएगा।
जिला परिषद मधुबनी द्वारा झंझारपुर में अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य 99,24,863 रुपये की अनुमानित लागत से तेज़ी से किया जा रहा है। यह योजना स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांगों में से एक थी, जो अब साकार होती दिख रही है। बस स्टैंड के निर्माण से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और नगर की व्यवस्थित योजना को भी बल मिलेगा।
नगर परिषद झंझारपुर वार्ड संख्या-27 के पार्षद सुजीत झा ने निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत आवश्यक और जनहितकारी पहल है। उन्होंने बताया कि इस योजना के संबंध में उन्होंने जिला परिषद मधुबनी की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की स्थिति बाद से बदतर हो गई थी। परिसर में बिन मौसम भी जल जमाव रहता था। कीचड़ में यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। अब सौंदर्यीकरण कार्य के बाद यात्रियों को बैठने की व्यवस्था से लेकर शौचालय एवं पानी पीने की व्यवस्था रहेगी, जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।