खबर दस्तक
मधुबनी/ खजौली :
दरभंगा-सकरी-जयनगर रेल खंड के खजौली रेलवे स्टेशन दो विधानसभा क्षेत्र बाबूबरही एवं खजौली विधानसभा क्षेत्र के लाखों आबादी वाले क्षेत्र रहते हुए भी आम जनताओं को रेल सेवा से वंचित हो रहे है, जब की जयनगर रेलवे स्टेशन से सुबह में 15549 डाउन एवं रात्रि में 15550 अप मेल एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से पटना एवं पटना से जयनगर एवं जयनगर से रक्सौल जाने वाली अप एवं डाउन में डीएमयू ट्रेन की ठहराव नहीं रहने से सैकड़ों रेल यात्री को दरभंगा,रक्सौल एवं पटना यात्रा करने में भारी कठिनाई की सामना करना पड़ता है।
स्थानीय रेल दैनिक यात्रीयों ने बताया कि सुबह में 15549 डाउन ट्रेन जयनगर से पटना के लिए 5.25बजे में खुलकर खाली ट्रेन खजौली स्टेशन एवं राजनगर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक कर सीधे मधुबनी में ही ठहराव रहने से दर्जनों यात्री डायरेक्ट पटना यात्रा करने से वंचित हो रहा है। वही ट्रेन संख्या 75215 जयनगर से रक्सौल डीएमयू फास्ट पैसेंजर ट्रेन 4.30 बजे सुबह में खुलकर डायरेक्ट राजनगर में ठहराव होने से खजौली के सैकड़ों यात्री सीतामढ़ी, रक्सौल तक जाने से वंचित रह जाने से रेल यात्री को घोर कठिनाई की सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष नरेश यादव, जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार भारती, प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह, समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोगो ने रेल मंडल प्रबंधक समस्तीपुर, रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर के जीएम एवं रेल मंत्री को आगाह किया है कि जनहित में देखते हुए दोनों ट्रेन का अप एवं डाउन में दो मिनट की ठहराव करने की मांग किया है। उन्होंने रेलवे के आलाधिकारी को चेतावनी दी है कि यदि दोनों ट्रेन की ठहराव खजौली में नहीं होने पर रेलवे विभाग के विरोध में धरना प्रदर्शन करने पर खजौली की आम जनता को विवश होना पड़ेगा।