खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में अपने घर से नाना के घर के लिए निकले नाबालिग लड़का न तो नाना के घर पहुंचा, ना ही अपने घर वापस आया। सोनमती पंचायत के कौआही टोल निवासी बालक के पिता रामभरोस यादव ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि उनके 15वर्षीय पुत्र शुभम कुमार 3 जून को सुबह में अपने दोस्त के साथ लदनियां थाना क्षेत्र के चिकनोटबा गांव नाना जी के घर के लिए निकला। नाथपट्टी चौक पर टेम्पू में चढ गया और अपने दोस्त को वापस कौआही भेज दिया, लेकिन शुभम न हीं नाना के घर पहुंचा न ही अपने घर वापस आया। बालक के पिता अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।