खबर दस्तक
कैमूर :
सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(NAAC) द्वारा कल घोषित परिणाम में NAAC द्वितीय साइकल में 2.11 CGPA के साथ B ग्रेड मिला है।
यह ग्रेड अगले पांच साल तक वैध रहेगा। ज्ञात हो कि प्रथम NAAC साइकल 2017 में हुआ था जिसमें 2.04 CGPA के साथ B ग्रेड मिला था। NAAC भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों (जैसे विश्वविद्यालय और कॉलेज) की गुणवत्ता और मानकों का मूल्यांकन करने वाला एक स्वायत्त निकाय है जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उन्हें मान्यता प्रदान करना है। यह मूल्यांकन विभिन्न मानदंडों जैसे कि शैक्षणिक प्रक्रिया, परिणाम, पाठ्यक्रम, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, संकाय, अनुसंधान, बुनियादी ढांचा, शिक्षण संसाधन, संगठन, शासन, वित्तीय कल्याण और छात्र सेवाओं पर आधारित है।
महाविद्यालय के NAAC और IQAC समन्वयक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि विगत 2024 के मार्च में मुझे यह जिम्मेदारी दी गई जिसमें 2017 से 2023 तक के वार्षिक रिपोर्ट (AQAR), 2024 का संस्थागत रिपोर्ट (IIQA) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) के लिए एक स्व-अध्ययन रिपोर्ट (Self Study Report) की तैयारी करनी थी।
हमने इन्हें अप्रैल से लेकर जून तक समय से कार्य पूर्ण किया। साथ ही स्व-अध्ययन रिपोर्ट (Self-Study Report) के डेटा सत्यापन और सत्यापन (Data Validation and Verification) को भी ससमय अगस्त 2024 तक पूर्ण करके सभी फीस का भुगतान कर दिया लेकिन NAAC में कुछ मूलभूत नीतिगत बदलाव किए गए जिसमें फरवरी 2025 में निर्णय हुआ कि सभी कॉलेज में पियर टीम सिर्फ ऑनलाइन ही मूल्यांकन करेगी और विश्विद्यालय स्तर पर ये हाइब्रिड मोड में होगा।
अंततः 26 और 27 मई को हमारे महाविद्यालय का ऑनलाइन पियर टीम विजिट हुआ औऱ जिसमें महाविद्यालय ने पिछली बार से थोड़ा सुधार करते हुए 2.11 CGPA के साथ B ग्रेड पाया I 2023 के समय से अभी तक महाविद्यालय ने कई कमियों में सुधार किया है जैसे एलुमनी एसोसिएशन को पंजीकृत करवा लिया गया है और हर वर्ष पूर्व छात्र समागम और सम्मेलन कराया जाएगा।
साथ ही छात्रों के रोजगार, उच्च शिक्षा में प्रगति, सामुदायिक विकास में सहयोग, अभिभावक शिक्षक बैठक, भारतीय ज्ञान परंपरा और बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधित संगोष्ठी, गुणवत्तापूर्ण शोध, शिक्षको को संगोष्ठी और सम्मेलन में सहभागिता हेतु आर्थिक सहायता, लाइब्रेरी में सीबीएस के अनुरूप पुस्तकों का क्रय और ऑनलाइन सदस्यता, सभी कार्यक्रमों के रिपोर्ट और नतीजों का विस्तृत विवरण, सभी विषयों के प्रोग्राम आउटकम और कोर्स आउटकम के साथ ही उनके फीडबैक और मैपिंग जैसे जरूरी कार्यो को आने वाले समय में अपनाते हुए महाविद्यालय को A ग्रेड तक ले जाने का लक्ष्य है।
NAAC द्वारा सुझाए गए कुछ बिंदुओं पर कार्य शुरू करना है। एक भोजपुरी अध्ययन केंद्र और एक इनक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत करनी होगी जहाँ शुरुआती चरण के स्टार्टअप को विकसित करने और मजबूत बनाने में मदद की जा सके। ज्यादा छात्रों को UGC-SWAYAM के कोर्स में पंजीकृत करवाना है। साथ ही नए यूजीसी मानकों के मुताबिक कुछ समितियों का गठन करके कार्य शुरू करना है। जैसे, मानव मूल्य और नैतिकता, आंतरिक शिकायत समिति एंटी रैगिंग सेल समान अवसर सेल सामाजिक-आर्थिक और वंचित समूह सेल।
उन्होंने समस्त महाविद्यालय परिवार को इस NAAC exercise के लिए धन्यवाद दिया और आगे के कार्ययोजना पर मेहनत करने का आह्वान किया।