खबर दस्तक
कैमूर:
जिले में बकरीद का पर्व इस वर्ष पूरी धूमधाम, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर की गई तैयारियों के कारण पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, जिसमें आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।
इस अवसर पर ब्लॉक, अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन कर सभी धर्मों के लोगों से आपसी सौहार्द एवं मिल-जुल कर पर्व मनाने की अपील की गई थी।
इस वर्ष प्रमुख नवाज़ स्थल टाउन हाई स्कूल, भभुआ निर्धारित किया गया था। वहां समेत जिले के सभी नामित नवाज स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई, पेयजल, तथा चूना मार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। नगर परिषद द्वारा सुबह से ही सफाई अभियान चलाया गया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन की सतर्कता का आलम यह रहा कि सुबह तड़के से ही सभी नमाज़ स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात कर दिए गए थे। कंट्रोल रूम द्वारा सभी गतिविधियों की रियल टाइम निगरानी की जा रही थी।
जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता, विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी टाउन हाई स्कूल भभुआ समेत कई संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
इस वर्ष की एक विशेष पहल के रूप में, जिला शांति समिति के सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति भी प्रमुख नमाज़ स्थलों पर सुनिश्चित की गई। उनके लिए विशेष बैठक व्यवस्था भी की गई थी।
जिलाधिकारी ने मौके पर बताया कि बकरीद सामाजिक सौहार्द और सद्भाव का पर्व है, जिसे सभी को मिल-जुलकर प्रेमपूर्वक मनाना चाहिए। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की निगरानी रही, कई स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए, और केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष से प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही थी।
इस संपूर्ण पर्व के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, और जिलेवासियों ने इस पर्व को शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाया। प्रशासन द्वारा जिलेवासियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया है।

