खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
दरभंगा जिले के बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कृत संकल्पित है। वे शनिवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवराम गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन का लोकार्पण आम लोगों को कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आज सुबे में अव्वल साबित हो रहा है, जहां आधे दर्जन से अधिक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्माण के साथ-साथ दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल स्तरीय 75 शय्या का अस्पताल आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए आधुनिक सुविधा से युक्त उपलब्ध कराए गए हैं, जहां अब आवश्यकता अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सकों के साथ-साथ चिकित्सा कर्मी एवं दवा के साथ सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
अभी हाल फिलहाल बहेड़ी एवं बहेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है, जबकि महीनाम, रमोली एवं शिवराम अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र क्रियाशीलआम लोगों के सेवा में तत्पर है और सोमवार से यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराम भी आम लोगों की सेवा में समर्पित किए जाएंगे। जब योग्य चिकित्सक द्वारा आउटडोर इलाज प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि न केवल दरभंगा में भव्य एम्स का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं पूर्व से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बृहद स्वरूप देकर आम लोगों के लिए जनउपयोगी बनाई जा रही है। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग धरती के दूसरे भगवान के रूप में भगवान माने जाते हैं। आप लोगों का मूलभाव आम लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा कर सेवा प्रदान करना होनी चाहिए। आप अपने कर्तव्य का निर्वहन करें सरकार द्वारा उपलब्ध सभी साधन एवं संसाधन आप लोगों को ससमय उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान अनुमंडल अस्पताल एवं सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमारी भारती ने कहा कि बेनीपुर स्वास्थ्य सेवा में बेहतर योगदान दे रही है, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रही है।
इस अवसर पर बेनीपुर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, डॉ. बेचन झा, लालबाबू झा (बाबा), अमित कुमार राय (बिट्टू), मिट्ठू झा, छोटू झा, रोहित झा, अशोक राय, सुनील भगत, सरोज राय, कैलाश मिश्र, सागर झा, विजेंद्र भगत, दीपक कुमार शर्मा, राकेश साहु, जगदेव पासवान, मनीष झा, गोविंद चौधरी, गोपाल चौधरी, लखन सदाय, प्रमोद झा, महेंद्र झा, प्रबंधक रीना सिंह आदि उपस्थित थे।

