खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा के दोनार-अल्लपट्टी मुख्य रोड पर स्थित डॉ. स्मृति स्पर्श और आईवीएफ एंड फर्टिलाइजर सेंटर का दरभंगा में उद्घाटन किया गया। इसका मुख्य कार्यालय पटना में है। बिहार में यह तीसरा सेंटर है, जहां आईवीएफ से जुड़े संपूर्ण कार्य होंगे। विधिवत इस कार्यक्रम का उदघाटन लहेरियासराय के ऑडिटोरियम में हुआ। जहां बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, हरि सहनी सहित विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।
इस मौके पर दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति डॉ. एस.पी. सिंह, सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन आदि मौजूद थे। उद्घाटन के बाद स्वागत भाषण करते हुए डॉ. स्मृति स्पर्श ने कहा कि आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर दरभंगा में केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि सामाजिक मिशन की तरह काम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म और हर सामाजिक आर्थिक लोगों के जीवन में सबसे बड़े सपने “मां-बाप बनने के सपने” होते हैं उस सपने को साकार करना है।
इसी उद्देश्य से इस सेंटर की स्थापना की गई है। मालूम रहे कि डॉ. स्मृति स्पर्श दरभंगा के जिलाधिकारी रहे राजीव रौशन की पत्नी हैं। राजीव रौशन अभी सारण के प्रमंडलीय आयुक्त हैं। अपनी पत्नी के इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर वह भी उपस्थित थे। इस मौके पर आए अतिथियों का उदगार करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि अपनी पत्नी के डाक्टर होने ही नहीं, बल्कि उनके पेशा से सेवा सरोकार जुड़े रहने के कारण मुझे अपने कार्य के अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में भी सेवा का अवसर मिल रहा है।
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस केंद्र खोलने से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य के क्षेत्र में दरभंगा वासियों ने इनसे हर सरकारी योजनाओं का हक पाया है।
नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह मिथिला के लिए उदारवादी नीति है। डॉ. स्मृति स्पर्श को शुभकामना देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि आपको पटना में भी इस क्षेत्र में यश मिला है, कामना करता हूं कि मिथिला में और अपार जश मिले। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने ने कहा कि मुझे नहीं जानकारी थी कि डॉ. स्मृति स्पर्श राजीव रौशन की पत्नी है। मैंने तो एक डाक्टर द्वारा अपने क्षेत्र में खुल रहे क्लिनिक के उद्घाटन हेतु अपनी सहमति दी थी।
मंत्री हरि सहनी, विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी, पूर्व कुलपति डॉ. एस.पी. सिंह आदि ने विचार रखे।