खबर दस्तक
दरभंगा :
सरदार पटेल नेशनल इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड 2025 से दरभंगा जिला के वायरल गुरु जी के नाम से महसूर शिक्षक अरविंद कुमार नायक सम्मानित हुए। बीते 5 जून 2025 को शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात के द्वारा आयोजित ऊंझा में दरभंगा के शिक्षक अरविंद कुमार नायक जो प्राथमिक विद्यालय,घाट कमलपुर, दरभंगा को नित्य नए नवाचार के माध्यम से बच्चों में अधिगम प्रतिफल प्राप्ति हेतु सरदार पटेल नेशनल इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान पद्म श्री प्राप्त श्री गेंदालाल जी भाई पटेल, राजेंद्र जैनी यूनिसेफ एजुकेशन भारत भाई चौधरी द्वार दिया गया। इस अवसर पर फाउंडर शैलेश भाई प्रजापति गायत्री मिश्रा आदि फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों के द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के नवाचारी शिक्षक को सम्मानित किया गया अरविंद कुमार नायक ने बताया कि शिक्षा नीति NEP 2020 में निर्धारित मानकों को नवाचार के माध्यम से बच्चों में सुगमता एवं सरलता पूर्वक पाठ में संधारित अधिगम प्रतिफल की प्राप्ति आसानी से कराया जा सकता है।
उनको ये सम्मान मिलने पर दरभंगा जिला वासियों में हर्ष व्याप्त है।
उनको बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, सूड़ी युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पुर्वे, वैश्य सूड़ी समाज समिति के अध्यक्ष सुनील गड़ाई, सूड़ी युवा शक्ति, देवधा के अध्यक्ष हरेराम चौधरी, प्रदीप प्रधान, जवाहर पुर्वे, विशाल महासेठ, मधुबनी नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी काजोल पुर्वे, दरभंगा नगर निगम की वार्ड पार्षद सोनी पुर्वे, माँ अन्नपूर्णा परिवार जयनगर के संयोजक समाजसेवी अमित कुमार राउत,सुमित राउत समेत अन्य सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है।