खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर परिषद वार्ड संख्या-27 बलभद्रपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गंदगी के बीच संचालित हो रहा है। केंद्र पर पहुंचने के लिए सकरी गली व कच्ची सड़क परेशानी का सबब बना हुआ है। केंद्र भी अधूरा निर्माण किया गया है, जिसकी वजह से सांप, बिच्छू के डर से अबोध बच्चे केंद्र पर आने में भी हिचकते हैं। केंद्र निर्माण के समय की गई अनियमितता के कारण अधूरा भवन जर्जर होने के कगार पर है। केंद्र संख्या 168 की सेविका के द्वारा भोजन भी बच्चों के बीच परोसा नहीं जाता है।
स्थानीय ग्रामीण कुमार विश्वास ने कहा कि वे ही केंद्र के लिए जमीन दिया। राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री भी करा दिया है।
इस बाबत स्थानीय वार्ड पार्षद सुजीत कुमार झा ने कहा कि वे केंद्र पर पहुंच के लिए नगर परिषद को अवगत कराया हुआ है। प्राक्कलन भी तैयार किया जा चुका है। बारिश से पहले सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेविका की शिकायत सीडीपीओ से भी कर चुके हैं। जांच की बात की गई थी, लेकिन अभी तक जांच के लिए वे नहीं पहुंची है।