खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के दस ग्राम पंचायत में ग्राम कचहरियो में लंबे समय से खाली पड़े न्याय मित्र के पदों पर न्याय मित्र की बहाली कर दी गई है। यह बहाली पंचायती राज विभाग पटना और जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर की गई है। सभी को नियोजन पत्र संबंधित ग्राम कचहरी के सरपंच सह नियोजन समिति का अध्यक्ष के द्वारा दिया गया है। नाहस उत्तर, परसौनी दक्षिणी, रघौली, खेरी बाॅका दक्षिण, बिस्फी, सोहाॅस, भोजपंडौल, और सिघासो, तीसी नरसाम दक्षिणी की ग्राम कचहरी में न्याय मित्रों की नियुक्ति की गई है। बलहा में मुकेश पासवान, नाहस रुपौली उत्तर में कृष्ण देव कुमार पासवान, सोहाॅस मे अरूण कुमार राम, परसौनी दक्षिणी में प्रमोद कुमार को नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहम्मद रहमत आलम, राजू ठाकुर, सुकुमारी देवी, नेमत परवीन, मनिया देवी, इंदु देवी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

