- बारात से लौट रही थी बस
- एक बराती की हुई मौत
- दो बराती हालत गंभीर,दरभंगा रेफर
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के चतरापट्टी के समीप एनएच-27 पर शनिवार की सुबह बारात से लौट रहे बस ट्रैक्टर से टक्कर में एक बराती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित चार बराती गंभीर रूप से ज़ख्मी है। मृतक की पहचान झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-6 निवासी भोला साह के पुत्र संजय कुमार साह उर्फ बबलू साह(46 वर्ष) के रूप में हुई है।
ज़ख्मी में मनोज पासवान(40 वर्ष),ललन कुमार पासवान(36 वर्ष) तथा उपेन्द्र साह तीनों झंझारपुर नगर परिषद का रहने वाला है। हादसे में गंभीर रूप जख्मी मनोज पासवान और ललन पासवान की हालत गंभीर रहने के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया है। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है।
मिली जानकारी मुताबिक उक्त दुर्घटनाग्रस्त बस झंझारपुर से अररिया जिला बारात गया था, बारात से लौट के दौरान नरहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरापट्टी के समीप एनएच-27 पर बराती से भरी बस ने लोहा का पाइप लोड ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जोरदार था कि दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और बस में संजय कुमार साह उर्फ बबलू साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गया और दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित तीन बारात जख्मी हो गए हैं।
दुर्घटना की सूचना पर नरहिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बस में जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया और तीन व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद दो युवक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु दरभंगा रेफर कर दिया है और मामूली रूप से ज़ख्मी एक युवक को अस्पताल में इलाज के बाद खतरे से बाहर बताते हुए छुट्टी कर दिया है।
इस बाबत नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है।
इधर दुर्घटना में मौत होने से मृतक के घर झंझारपुर में कोहराम मच गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गया है।