खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल प्रशासन जुट गई है। इसी दौरान शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने चुनाव में अर्द्धसैनिक बलों का आवासन केंद्र बनाने और वहां पर सुविधा मुहैया कराने को लेकर निरीक्षण किए है। इसके तहत हाई स्कूल कालापट्टी, हाई स्कूल बेलहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिजौलिया सहित अन्य कई जगहों का निरीक्षण किए हैं।
निरीक्षण के बाद एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए आते हैं, जिन्हे रुकने व ठहरने का प्रबंधन करने के लिए आवासन केंद्र बनाया जाता है, और सुविधानुसार उन्हें ठहराया जा सके।इस निरीक्षण के क्रम में बीडीओ फुलपरास पंकज कुमार निगम व घोघरडीहा बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज आदि थे।