खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
बिहार के सीतामढ़ी के बाजपट्टी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार को आज एक विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें फोरम फॉर फास्ट जस्टिस, मुंबई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में “अक्सेस टू जस्टिस एंड रूल ऑफ लॉ” विषय पर आयोजित समारोह में हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट, पटना में गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी, पटना में किया गया था, जिसमें न्याय एवं विधिक सहायता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गई। अधिवक्ता संतोष कुमार ने 2017 से अब तक हजारों गरीब और बेसहारा व्यक्तियों की सहायता की है। उन्होंने जेल में बंद अनगिनत अभियुक्तों का जमानत दिलवाकर उन्हें जेल से बाहर निकाला है, जिससे उनके जीवन में नई उम्मीद जगी है।
संतोष कुमार दिन में दो बजे तक मोबाइल के माध्यम से भी विधिक सलाह देने के लिए उपलब्ध रहते हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को समय रहते कानूनी सहायता मिल सके। उनकी इस सेवा भावना और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक न्याय पहुंचाना है, और वे इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उनके इस योगदान को समाज में खूब सराहना मिल रही है और वे गरीब एवं कमजोर वर्ग के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।