खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की सायफन पुल के पास से संध्या गश्ती के क्रम में एसआई निधि कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस ने 90 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस क्रम में पुलिस ने धंधेबाज की काले रंग की एक बाइक भी जब्त की। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कसमा मरार वार्ड दो निवासी रामविलास सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह के रुप में हुई है। पूछताछ बाद धंधेबाज को जेल भेज दिया गया। धंधेबाज अपनी बाइक से शराब लेकर भकुआ से खजौली की ओर आ रहा था, जहां रास्ते में सुक्की सायफन पल के पास उन्हें गिरफ्तार किया गया।