खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जानीपुर जगवन क्रिकेट मैदान में हेल्पिंग हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डे-नाइट खेला गया, जिसका उद्घाटन मस्कुर ऊसमानी, मो कमरान, आडिट कुमार, इमरान हसन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की।
फाइनल मैच जानीपुर और धरमपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर धर्मपुर में फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जानीपुर निर्धारित 12 ओवर में 58 रन बनाए।
इसका पीछा करते हुए धर्मपुर ने निर्धारित अओवर से पहले ही 58 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द सीरीज शिवम, जबकि मैन ऑफ द मैच शिवम को दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर अमर हेजाजी को मिला। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। वहीं उत्कृष्ट बल्लेबाजी, बोलिंग फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कहा कि दुर देहात के क्षेत्र में डे-नाइट मैच करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन कमेटी के द्वारा यह अच्छी पहल की गई है, जिससे खेल प्रेमियों को खेल देखने में अच्छा लगा।
इस मौके पर साजिद, मो रिजवान, मुर्शिद, अमर हेजाजी, सादाब, मुन्ना, कॉमेंटेटर मो मनजर सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।